Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Karnataka : SSLC और PUC परीक्षाओं पर फैसला जल्द, छात्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग


  • केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद कई राज्यों पर राज्य बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द करने का दबाव है. वहीं कर्नाटक सरकार जो पहले कक्षा 10 SSLC और कक्षा 12- PUC परीक्षा दोनों आयोजित करने के अपने निर्णय पर डटी हुई थी वह भी अब अपने आदेश की समीक्षा कर सकती है. अधिकारियों के मुताबिक SSLC और PUC परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय जल्द ही होने की उम्मीद है.

शिक्षा मंत्री ने 12वीं की परीक्षा को बताया था जरूरी

इससे पहले 23 मई को केंद्र और राज्यों के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 12वीं की परीक्षा कराना बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा था कि पीयूसी परीक्षा आयोजित करना छात्रों के भविष्य के हित में एक महत्वपूर्ण और उचित कदम है.

वहीं राज्य सरकार ने 17 मई को फिर दोहराया था कि कर्नाटक SSLC और PUC परीक्षा 2021 को रद्द करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं केवल स्थगित की गई हैं और जुलाई या अगस्त में परीक्षाएं आय़ोजित की जा सकती है.

छात्र कर्नाटक SSLC और PUC परीक्षा 2021 रद्द करने की कर रहे मांग

कक्षा 10 और अब कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने के सीबीएसई के फैसले के बाद अब कर्नाटक राज्य में भी छात्र परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं.छात्रों का कहना है कि सीबीएसई का उदाहरण लेते हुए राज्य को भी परीक्षा रद्द करनी चाहिए और ऑल्टरनेटिव असेसमेंट पर निर्णय लेना चाहिए. कई छात्रों ने अपनी चिंताओं को जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. कुछ ने राज्य की स्थिति की ओर भी इशारा किया है, जो देश में सबसे खराब स्थिति में से एक है. दरअसल कर्नाटक में ब्लैक फंगस के काफी मामले सामने आ रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है.