Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

पूनम पांडे के आरोपों पर पहली बार पति सैम बॉम्बे ने दिया रिएक्शन


नई दिल्ली, । अपनी बोल्डनेस और विवादों की वजह से चर्चा में रहने वाली मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप में हैं। बीते दिनों उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया है। हाल ही में पूनम पांडे ने शो में पति सैम बॉम्बे और अपने साथ हुई घरेलू हिंसा के बारे में बताया था। अभिनेत्री ने पिछले साल पति सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। अब पूनम पांडे के आरोपों पर सैम बॉम्बे ने चुप्पी तोड़ी है।

सैम बॉम्बे ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान पूनम पांडे की ओर से लगए अपने आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। सैम बॉम्बे ने कहा कि पूनम पांडे ने उनपर जो भी आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद है। वह सिर्फ न्यूज में बने रहने के लिए ऐसे बयान देती रहती हैं। सैम बॉम्बे ने कंगना रनोट के शो लॉक अप का हिस्सा बनने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दे है।

सैम बॉम्बे ने कहा, ‘वह जो भी कह रही हैं काफी दुखद है। वह खुद को प्रोमोट करने के लिए ऐसा कर रही हैं। क्योंकि वह जानती हैं कि न्यूज के बिना वह कुछ नहीं हैं। न्यूज को वह पसंद करती हैं इसलिए ऐसा कर रही हैं।’ सैम बॉम्बे ने लॉक अप का हिस्सा बनने को लेकर भी बड़ी बात कही है। उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए लॉक आता है तो क्या वह जाना चाहेंगे।

इस सवाल के जवाब में सैम बॉम्बे ने कहा, ‘टीआरपी वैसे ही फायर रॉकेट हुई पड़ी है। मेरे जाने की जरूरत क्या है।’ इसके अलावा सैम बॉम्बे ने पूनम पांडे को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। आपको बता दें कि लॉक अप में करणवीर वोहरा ने पूनम पांडे से पूछा कि क्या वह सैम बॉम्बे को सच में प्यार करती थीं ? इस पर ‘नशा’ अभिनेत्री ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया है कि एक बार सैम बॉम्बे ने उन्हें इतना पीटा था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था।

पूनम पांडे ने कहा, ‘हां मैंने किया था। मैं अब उनसे नफरत नहीं करती हूं, लेकिन उन्हें पसंद भी नहीं करती हूं। कोई नहीं चाहता कि उनके साथ ऐसा कुछ हो। पिटना किसे पसंद है। मेरे पास चार फ्लोर का आलिशान घर था। प्राइवेट गार्डन, छत से लेकर सब कुछ। अगर मैं एक कमरे में हूं, तो मुझे उस कमरे में रहने की इजाजत नहीं है, वह मुझसे पूछते थे कि तुम उस कमरे में क्यों हो।

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘वह मुझे अपने साथ उस कमरे में रहने के लिए मजबूर करते थे, जैसा वह चाहते थे। जब मैं उनसे कहती थी कि मुझे अपने साथ कुछ समय चाहिए और ताजी हवा चाहिए और मैं छत पर जाना चाहती हूं, तो मुझे अनुमति नहीं थी। मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की इजाजत नहीं थी, और मुझे अपने घर में अपना फोन छूने की इजाजत नहीं थी। तो मैंने सोचा चलो कई बात नहीं मैं उनके आसपास रहती हूं।’

पूनम पांडे ने आगे कहा, ‘अगर मैं अपने डॉग को प्यार करती और उसके साथ सोती थी तो वह मुझसे कहते थे कि तुम मुझसे ज्यादा अपने डॉग से प्यार करती हो। यह किस तरह का बयान है ? मुझे अपने डॉग्स से प्यार करने के लिए पिटना चाहिए। क्या यह ब्रेन हैमरेज होने की वजह नहीं है? क्योंकि मेरे एक बार हो चुका है।’ इसके बाद करणवीर वोहरा ने पूनम पांडे से पूछा कि वह कब से घरेलू हिंसा बर्दाश्त कर रही है और उनको इससे बाहर निकलने में कितना समय लगा ?’

अभिनेता के इस सवाल के जवाब में पूनम पांडे ने कहा, ‘मैं काफी समय से इससे निकले की कोशिश कर रही हूं। यह मेरे साथ चार साल से हो रहा है। उसने सिर्फ एक बार नहीं पिटी हूं, मेरे दिमाग की चोट (वह अपने सिर के बाईं ओर इशारा करती है) ठीक नहीं हुई क्योंकि वह मुझे एक ही जगह पर बार-बार मारता रहा। मैं मेकअप, ग्लॉस लगाती थी और सबके सामने हंसती थी, उसे छुपाने के लिए। मैं सबके सामने बहुत अच्छी एक्टिंग करती थी।’