Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

WPI Inflation: खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई में भी आई गिरावट, फरवरी में WPI 0.20 फीसदी रही


नई दिल्ली। फरवरी 2024 के थोक महंगाई दर (WPI inflation) जारी हो गए हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि फरवरी में थोक महंगाई दर 0.20 फीसदी रही है। जनवरी 2024 में थोक महंगाई दर 0.27 फीसदी थी।

 

12 मार्च 2024 को जारी रिटेल महंगाई दर (Retail Inflation) में भी गिरावट देखने को मिली है। फरवरी 2024 में रिटेल महंगाई दर पर आधारित कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) 5.09 फीसदी रही जो जनवरी में 5.1 फीसदी थी।

रिटेल महंगाई दर और थोक महंगाई दर में आई गिरावट के बाद आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर हल्की राहत मिली है। बता दें कि जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर 4.8 फीसदी थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार फरवरी में खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी के 6.85 प्रतिशत से मामूली बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गई।

सब्जियों की महंगाई दर जनवरी के 19.71 से बढ़कर 19.78 फीसदी रही। दालों की थोक महंगाई दर फरवरी में 18.48 फीसदी रही, जो जनवरी में 16.06 फीसदी थी।