Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

ED की पूछताछ में बिगड़ी सपा व‍िधायक महाराजी की तबीयत,


 अमेठी। अमेठी में आवास विकास कॉलोनी स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम ने बेनामी संपत्ति को लेकर सपा विधायक महाराजी प्रजापति से लगातार पूछताछ कर रही है। 7 घंटे की पूछताछ में सपा विधायक की तबीयत बिगड़ गई है। एक निजी डॉक्‍टर को बुलाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया। डॉक्‍टर ने बीपी लो होने की बात कहते हुए अच्छे डॉक्‍टर को दिखाने की सलाह दी।

 

गायत्री प्रजापति व उनकी करीबी गुड्डा देवी के घर ईडी का छापा

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर गुरुवार की सुबह छह बजे प्रवर्तन निदेशालय ईडी टीम छापामारी करने पहुंची। प्रवर्तन निदेशालय की तीन टीम बेनामी संपत्ति से जुड़े अभिलेखों को खंगाल रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री की करीबी गुड्डा देवी के घर पर भी छापामारी कर ईडी पूछताछ कर रही है। लखनऊ स्थित आवास पर भी छापामारी किए जाने की बात सामने आ रही है।

केंद्रीय पुलिस बल के साथ गुरुवार की सुबह छह बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम शहर के आवास विकास स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व वर्तमान सपा विधायक महाराजी प्रजापति और पूर्व मंत्री की करीबी गंगागंज निवासी गुड्डा देवी के घर पहुंची।

टीम विधायक महाराजी प्रजापति, छोटा पुत्र अनुराग व परिवारज ने अर्जित बेनामी संपत्ति के बावत अलग-अलग पूछताछ कर रही है। करीबी गुड्डा देवी की बेनामी संपत्ति के की जानकारी ले रही है। लखनऊ स्थित आवास पर छापामारी कर बड़े बेटे अनिल व बहू से पूछताछ करने की बात सामने आ रही है। बाहर खड़े केंद्रीय पुलिस बल के जवान घर में किसी को प्रवेश देने से रोक रहे है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम की छापामारी से शहर में चर्चा माहौल है।