Latest News नयी दिल्ली बंगाल

प्रणब मुखर्जी के बेटे ने अभिषेक बनर्जी से की मुलाकात,


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पार्टी महासचिव और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद अभिजीत मुखर्जी के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने अटकले तेज हो गई हैं।

खबरों से मिली जानाकरी के मुताबिक, जंगीपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद मुखर्जी ने कोलकाता के कैमाक स्ट्रीट स्थित टीएमसी कार्यालय में अभिषेक बनर्जी के साथ लंबी बैठक की। हालांकि, किसी भी पक्ष ने बैठक के विवरण का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिजीत मुखर्जी अपने पिता प्रणब मुखर्जी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर जंगीपुर में एक मेगा फंक्शन करना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि अभिजीत मुखर्जी, अभिषेक बनर्जी को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए टीएमसी कार्यालय गए और तृणमूल महासचिव से पॉजिटिव जवाब मिला है। फिर भी, दोनों के बीच की बैठक ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे के पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को हवा दी है। टीएमसी पार्टी में शामिल होने के लिए नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हैं।