Latest News अन्तर्राष्ट्रीय बंगाल राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सीएम ममता बनर्जी को दिया बांग्लादेश आने का न्योता


 कोलकाता। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके देश आने का न्योता दिया है। उन्होंने ममता से बांग्लादेश आकर पद्मा नदी पर नवनिर्मित सेतु देखने का खास तौर पर आग्रह किया है। इस बाबत ढाका से कोलकाता आमंत्रण पत्र भेजा गया है, जिसमें शेख हसीना ने ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए लिखा है-‘मैं आपको अपनी सुविधानुसार बांग्लादेश आने के लिए आमंत्रित करती हूं। उम्मीद है कि सितंबर में मेरे भारत दौरे के समय दिल्ली में आपके साथ मुलाकात का सुअवसर भी प्राप्त होगा।’

आमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लिखा-

आमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आगे लिखा- ‘आप पद्मा नदी पर बने नए सेतु को आकर देखें। यह बांग्लादेश के साथ बंगाल व भारत के संबंधों को और मजबूत करेगा और वाणिज्य के क्षेत्र में नए दरवाजे खोल देगा।’ राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुख्यमंत्री का सितंबर में दिल्ली जाने का कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। शेख हसीना के इच्छा जताने के बाद वे दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात करती हैं या नहीं, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।