आमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लिखा-
आमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आगे लिखा- ‘आप पद्मा नदी पर बने नए सेतु को आकर देखें। यह बांग्लादेश के साथ बंगाल व भारत के संबंधों को और मजबूत करेगा और वाणिज्य के क्षेत्र में नए दरवाजे खोल देगा।’ राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुख्यमंत्री का सितंबर में दिल्ली जाने का कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। शेख हसीना के इच्छा जताने के बाद वे दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात करती हैं या नहीं, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।