मऊ

फर्जी भर्ती परीक्षा का भंडाफोड़,तीन गिरफ्तार … मंत्री की तलाश में जुटी पुलिस! रिपोर्ट/ऋषिकेश पांडेय


फर्जी निकली भर्ती परीक्षा,तीन गिरफ्तार
प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी हुए थे शामिल,करोड़ों रूपये की ठगी
लखनऊ में पुलिस की मौजूदगी में हुई थी परीक्षा,मऊ में फूटा भांडा
मऊ।कपास में नौकरी के लिए लखनऊ में बकायदा एक मंत्री के विद्यालय में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा करायी गयी। करोड़ों रूपये भी खाते में जमा कराये गये। ज्वाइनिंग लेटर भी अभ्यर्थियों के घर पहुंच गया और वैरिफिकेशन के लिए एसपी आफिस मऊ से सटे नगर पालिका कम्युनिटी हाल में बुलाया गया। लेकिन,रविवार को जब प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे तो उन्हें भर्ती के नाम पर ठगे जाने का एहसास हुआ। जिससे आक्रोशित युवकों ने सरायलखंसी थाना पर प्रदर्शन किया।हरकत में आयी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि एक फरार हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सरायलखंसी पुलिस ने कम्युनिटी हाल से आनन्द सिंह पुत्र स्व0 अवध सिंह निवासी बबुरा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़, रसूल मुहम्मद पुत्र झिलमिट निवासी कोतवाली नगर जनपद आजमगढ़ तथा सौरभ पुत्र लालसा निवासी जहानागंज थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कुछ व्यक्ति कृषि एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्थान (कपास) के नाम पर फर्जी वैकेंसी निकाल कर 13नवम्बर.2023 को लखनऊ में एक विद्यालय में परीक्षा कराये। 28 जनवरी 2024 को कम्युनिटी हाल में वैरिफिकेशन के लिए बुलाए और ज्वाइनिंग के नाम फिर पर पैसों की मांग करने लगे।संदेह होने पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रशासनिक स्तर पर पता किया तो सरकारी स्तर पर ऐसी किसी भर्ती परीक्षा के बारे में जानकारी नहीं मिली और किसी बड़े फर्जीवाड़ा का संकेत मिला।जिसके आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा भाग निकला।