- देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,727 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 277 लोगों को कोरोना से मौत हो गई. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,37,66,707 हो गई है. संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,48,339 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2.75 लाख हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 28,246 लोग ठीक भी हुए हैं.
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 15,20,899 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 57,04,77,338 हो गया है. वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,727 नए मामलों 277 मौतों में केरल से सामने आए 15,914 नए मामले 122 मौतें शामिल हैं.