नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्वपन दास गुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है. टीएमसी ने स्वपन दास गुप्ता की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए थे. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संविधान के नियमों का हवाला देते हुए दास गुप्ता को अयोग्य करार देते की मांग की थी. आरोपों के बाद गुप्ता ने कहा था कि मैंने अभी नामांकन नहीं भरा है, नामांकन से पहले सारे विवादों को खत्म कर लिया जाएगा.
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था?
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ”स्वपन दासगुप्ता पश्चिम बंगाल चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार हैं. संविधान की 10 वीं अनुसूची में कहा गया है कि अगर कोई शपथ के साथ 6 महीने के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है तो राज्यसभा सदस्य को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. उन्हें अप्रैल 2016 में शपथ दिलाई गई थी. बीजेपी में शामिल होने के लिए अब अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.”
आरोपों पर क्या बोले स्वपन दास गुप्ता?
टीएमसी के आरोपों पर स्वपन दासगुप्ता ने एबीपी न्यूज से बातचीत की है. स्वपन दासगुप्ता ने कहा, ”नियमों के बारे में मुझे पता है. ये सवाल अगर नॉमिनेशन फ़ाइल करने के वाद उठता तो इसमें बोलने के लिए कुछ होता. अब जब मैं नामांकन अब तक भरा ही नहीं तो इसपर मुझे कुछ टिप्पणी नहीं करनी है. लेकिन इतना बता सकता हूं कि सभी नियमों का पालन करते हुए ही नामांकन भरा जाएगा.”
कौन हैं स्वपन दास गुप्ता?
स्वपन दास गुप्ता बंगाल की राजनीति के बड़े चेहरों में शुमार हैं, वे पेशे से पत्रकार भी हैं. बीजेपी ने बंगाल चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को भी उतारा है. पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर विधानसभा सीट से स्वपन दास गुप्ता को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. अप्रैल 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए थे. साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें साल 2015 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. दास गुप्ता ऑक्सफोर्ड के नफ़िल्ड कॉलेज में एक जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर भी रहे.