News TOP STORIES नयी दिल्ली

देशद्रोह कानून के सवाल पर गृह राज्य मंत्री ने कहा, कांग्रेस को लोकतंत्र पर बोलने का अधिकार नहीं


लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण में जारी सत्र के दौरान मंगलवार को कांग्रेस ने बैंक कर्मचारियों का मुद्दा उठाया. लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह ने लोकसभा में कहा कि बैंकों का जुड़ाव देश के हर नागरिक से है. बैंक के कर्मचारी दो दिनों से हड़ताल पर हैं. केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में देशद्रोह कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने के लिए किया जा रहा है. वहीं राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि कल तक 72 देशों को हमने वैक्सीन की 5.94 करोड़ डोज पहुंचाई है. हमारी शुरू से यह सोच है कि पूरी दुनिया एक परिवार है. विज्ञान का लाभ पूरी दुनिया को मिलना चाहिए.