Latest News पंजाब राष्ट्रीय

लुधियाना में साइबर नौसरबाजों का कारनामा,


जासं लुधियाना। भामिया कलां के रामनगर इलाके में रहने वाली महिला के बैंक अकाउंट में से साइबर नौसरबाजों ने 21000 रुपये उड़ा लिए। हैरत इस बात की है कि जब यह धोखाधड़ी हुई तब महिला का एटीएम कार्ड उसके पास ही था। अब थाना जमालपुर पुलिस ने अज्ञात नौसरवाजों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसआई राजपाल ने बताया कि यह केस राम नगर की गली नंबर 6 निवासी राजकुमारी की शिकायत पर दर्ज किया गया। नवंबर 2020 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में महिला ने बताया कि सुंदर नगर स्थित आईडीबीआई बैंक में उसका अकाउंट है।

उसके अकाउंट से अक्टूबर 2020 में किसी ने धोखाधड़ी से ₹21000 निकलवा लिए है। जब के उसने ना तो किसी को अपना एटीएम पिन नंबर बताया था और ना ही अपना एटीएम कार्ड किसी को दिया था। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने पर केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।