News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा बोले- चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा से हैरानी, भारत बंटवारे के वक्त सुनी थी ऐसी घटनाएं


  1. पश्चिम बंगाल में हिंसा और आगजनी में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के परिजनों से मुलाकात के लिए मंगलवार को कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि आजाद भारत में चुनाव परिणाम के बाद कभी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि वे इसका मुकालबा लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे.

घटना से हुई दुखी और हैरानी

बंगाल हिंसा के बाद पहली बार राज्य में दो दिवसीय दौर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- “पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद जो घटनाएं हमने देखी उसने में दुखी और हैरान किया है. मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में भारत के बंटवारे के वक्त सुनी थी. मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में भारत के बंटवारे के वक्त सुनी थी. हमने स्वतंत्र भारत में चुनाव परिणाम के बाद कभी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी.”

लोकतांत्रित तरीके से लड़ाई को तैयार

बीजेपी अध्यक्ष ने बंगाल हिंसा को लेकर आगे कहा- “हम इस विचाराधार की लड़ाई और टीएमसी की गतिविधियां जो असहिष्णुता से भरी है, उसके खिलाफ लड़ने को प्रतिबद्ध हैं. हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने को तैयार हैं. मैं अब साउथ परगना 24 जाऊंगा और चुनाव परिणाम आने के कुछ ही घंटों बाद मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा करूंगा.”