Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

JEE Main: मई सेशन की जेईई मेन परीक्षा स्थगित, अप्रैल और मई के लिए फिर से होगी तारीखों की घोषणा


  •  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मई 2021 की सेशन प्रस्तावित जेईई मेन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। जेईई मेन मई 2021 सेशन की परीक्षाएं 24, 25, 26, 27 और 28 मई को आयोजित की जानी थीं। एनटीए द्वारा जेईई मेन मई 2021 सेशन को स्थगित किये जाने की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने अब से कुछ ही देर पहले साझा की। शिक्षा मंत्री के अपडेट के अनुसार, “कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और स्टूडेट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेईई (मेन) – मई 2021 सेशन को स्थगित किया जाता है।”

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सेशन-3, यानी अप्रैल में आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा को पहले ही स्थगित किया जा चुका है।

नई परीक्षा तारीखों की होगी घोषणा

एनएटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जेईई मेन परीक्षा 2021 के अप्रैल और मई सेशन की स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जानी है। एजेंसी ने तब तक उम्मीदवारों से एनटीए अभ्यास ऐप्प पर परीक्षा तैयारी करते रहने की सलाह दी है।

छात्र कर रहे थे इंतजार

सेशन- 4, यानी मई में आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 24 मई से 28 मई, 2021 तक किया जाना है। मई सेशन की परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। अप्रैल सेशन की परीक्षा स्थगित होने के बाद, कैंडिडेट्स अब मई सेशन पर नवीनतम अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। यह भी संभव है कि एनटीए द्वारा मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को ओपन कर दिया जाए। हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए कई उम्मीदवारों का मानना है कि मई सेशन की परीक्षा को भी स्थगित किया जा सकता है।