पटना

बगहा: बारात से लौट रही गाड़ी पुल पर पलटी, नदी में गिरने से बची कार; नवदंपति सहित 5 लोग घायल


बगहा (न.सं.)। पटखौली ओपी अंतर्गत गोईती गांव  निवासी  छोटे लाल चौधरी  के यहां आई बरात गुरुवार की सुबह  कुशीनगर जनपद के सिसवा नाहर गांव को कार से नवदंपति सहित अन्य परिजन वापस लौट रहे थे। इस दौरान गंडक नदी के पनियहवा पुल पर बड़ा हादसा हो गया और कार पुल पर पलट गई।

यह हादसा NH-727 पर कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में गंडक नदी के पनियहवा पुल पर हुआ। कार जैसे ही पुल पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर नदी की तरफ के रेलिंग से टकरा गयी। रेलिंग से टकराने के बाद कार पुल पर ही पलट गई। हालांकि कार नदी में गिरने से बच गई। यदि कार नदी में पलटकर गिर जाती, तो बड़ा हादसा होना निश्चित था।

सूचना मिलते ही खड्डा थाना की सालिकपुर पुलिस चौकी पर तैनात जवान जितेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र मिश्रा, राहुल कुमार, अवधेश तेजी से पहुंच गए। उन्होनें वहां पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया।