पटना

लोक कला संस्कृति को प्रोत्साहित करें : रामकृपाल


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच दानापुर का विजेता कौन में दुर्गा पूजा समितियां पुरस्कृत

दानापुर (आससे)। यहां आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच दानापुर के विजेता कौन कार्यक्रम भारतीय लोक संघर्ष समिति के तत्वावधान में नगर के तकियापर स्थित आमंत्रण मैरेज हॉल में सम्पन्न हुआ। जिसमें इस वर्ष दुर्गापूजा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पूजा समितियों और विभिन्न क्षेत्रो में विशेष कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

लोक गीत संगीत व नृत्य के बीच कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी श्री श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद रामकृपाल यादव, संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ जी एम मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर अपने संबोधन में स्वामी जी ने कहा कि मानवता से सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं, आप अच्छे व संस्कारवान मानव बने। सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोगों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। यह संस्था क्षेत्रीय लोक कला संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहायक है।

और, अपनी लोक कला संस्कृति को मजबूती से कायम रखना गौरवपूर्ण बातें हैं। कार्यक्रम की सराहना करते संस्था द्वारा दुर्गापूजा में आकर्षक प्रतिमा पूजा साज-सज्जा को लेकर दुर्गापूजा समिति तकियापर पूजा समिति गोलारोड बेलीरोड व पूजा समिति मैनपुरा को क्रमश: प्रथम द्धितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस बार  मुहर्रम के ताजिया जुलूस नहीं निकलाने के कारण मदरसा को सम्मान दिया गया। वहीं एक दिन में काली जी की मूर्ति तैयार करने वाले मूर्तिकार के दल को पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावा कोरोना काल में अच्छे कार्य के लिए चिकित्सा व सामाजिक कार्य के क्षेत्र में डॉ जी एम मिश्र व होमियोपैथी चिकित्सक डॉ आनंद कुमार, पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार रंजीत कुमार ‘पटेल’ व पत्रकार बी बी मिश्र, पुलिस पदाधिकारी में दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा एवं एएसआई अमरेश शर्मा को सम्मानित किया गया।

इसके साथ महिला बैंड के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, सहायक संरक्षक डॉ कल्पना वर्मा, दयांनद सिंह, पंकज मिश्र ,कृष्ण कुमार, उपेन्द्र कुमार, मोलबी हसन उर्फ मक्खन, शंशाक कुमार, अनिल कुमार समेत नगर के गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार नाथ गुप्ता ने किया।