-
खुटहन। ब्लाक संसाधन केंद्र के राम आधार यादव इंटर कालेज रसूलपुर में शनिवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिषदीय बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने दीप जलाकर किया।
तत्पश्चात न्याय पंचायत वार टीमो ने अपने झंडे के साथ ग्राउंड पर परेड किया। 200 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय के बालक वर्ग में पिलकीछा प्रथम सोनू, 200 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में बडऩपुर की नन्दनी पाल व 400 मीटर के अशरफगढ़ के सत्यम बालिका वर्ग की पनौली की अंकिता व 400 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक मखदूमपुर आशू पाण्डेय व बालिका वर्ग बरबसपुर उच्च प्राथमिक की आकांक्षा 600 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय छताई कला के अंकित कुमार व बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय आर्यनगर की ख़ुशी ने बाजी मारी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षणेत्तर कार्यक्रम जैसे खेलकूद भी शिक्षा की तरह ही महत्वपूर्ण है। खेलकूद बच्चो में अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करती है। विधायक ने खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी छात्रों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के पूर्व शिक्षकों ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उमेश चन्द्र तिवारी प्रमुख प्रतिनिधि सुइथाकला, बीरेंद्र बघेल, अजित सिंह, आशुतोष मिश्रा, एबीएसए पंकज यादव, आलोक यादव, अरविन्द यादव, राज कुमार यादव, मेवालाल यादव, शशिकांत, नीरज सिंह, राजीव सिन्हा, अनिल सिंह, मनोज सिंह, सुबाष चन्द्र यादव, संदीप मौर्या, अरविन्द विश्वकर्मा, कृपाशंकर मिश्रा समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन सुभाष चन्द्र उपाध्याय ने किया।