Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बदमाशों के आगे दिल्ली पुलिस पस्त, एक और ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट;


नई दिल्ली, । दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में एक ज्लैलरी की दुकान से 50 लाख की लूट सामने आई है। लिबासपुर के लेबर चौक स्थित श्रीराम ज्वैलर्स की दुकान में बुधवार दोपहर हेलमेट पहनकर आए हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की।

हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के बाहर फायरिंग भी की। दुकान के मालिक ने बताया कि दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर दुकान में छह लोग थे। तभी हेलमेट पहनकर व हाथों में पिस्टल लेकर तीन युवक आए। उन्होंने दुकान के बाहर फायरिंग की।

 

इसके बाद बदमाश करीब 50 लाख रुपये की 800 ग्राम के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। उन्होंने दुकान के बाहर फायरिंग भी की। तीनों आरोपितों की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। समयपुर बादली थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।