Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

बहुत हुआ नारी पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर: अखिलेश


लखनऊ। उन्नाव में तीन दलित नाबालिग लड़कियों के खेत में पड़े मिलने और उनमें से दो की मौत के मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि, उन्नाव की 3 दलित बहनों के लिए न्याय की माँग करने व सांत्वना देने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से मिला।

पहले ‘हाथरस की एक बेटी’, फिर ‘बदायूँ की एक माँ’ और अब ‘उन्नाव की बहनें’ भाजपा राज में कोई भी नारी सुरक्षित नहीं।