News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में रिकॉर्ड 3.60 लाख नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में 3,293 लोगों की मौत


  1. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है. देश में लगातार बिगड़ते हालात के बीच पिछले 24 घंटों में 3,293 लोगों की मौत हुई है. देश में बुधवार को रिकॉर्ड 3,60,960 नए मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 66,358 नए केस की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 32,993 नए केस, केरल में 32,819, कर्नाटक में 31,830 और राजधानी दिल्ली में 24,149 नए मामले और 381 मौतें दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 29,78,709 हो गई है. यह संख्या देश के कुल संक्रमित मामलों का 16.34 फीसदी है. देश में अब तक 14.78 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं आज से 18-45 साल के बीच के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 18 साल से ऊपर के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाई जाएगी.