Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने के मामले में 4 गिरफ्तार


बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ लूटपाट के मामले में एक इमाम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में, 22 वर्षीय मामुनूर राशिद, 15 16 वर्ष की आयु के दो किशोर 50 वर्षीय गांव के डॉक्टर काफिल उद्दीन ने शनिवार को अपना अपराध स्वीकार कर किया।

हिंसक घटना शुक्रवार को कदीम मैझाटी इलाके के काली मंदिर में हुई थी।

बदमाशों ने मंदिर में घुसकर पांच मूर्तियों को तोड़ा फरार हो गए थे।

हमला उस समय हुआ जब पूजा करने वाले मूर्ति को विसर्जित करने की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, राशिद, जो एक इमाम है, ने हमले का नेतृत्व किया था।

प्रभारी पुलिस अधिकारी (ओसी) शमसुल आलम सिद्दीकी ने आईएएनएस को बताया कि मंदिर के उपाध्यक्ष बीरेंद्र चंद्र बोरमोन ने शुक्रवार रात आठ लोगों करीब 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पिछले तीन दिनों में देश भर में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों सहित हिंसा की घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई 70 अन्य घायल हो गए।