- अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ अमेरिका के सहयोग को बढ़ाने के वास्ते राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक और पहली बार आमने-सामने के क्वाड शिखर सम्मेलन का स्वागत किया।
कांग्रेस सदस्य फ्रैंक पैलोन ने कहा, ”यह देखकर खुशी हुई कि राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मैं उत्साहित हूं कि राष्ट्रपति ने भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड नेताओं के साथ बैठक की ताकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे सहयोगियों के साथ सहयोग बढ़ाया जा सके।”
बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहली बार प्रत्यक्ष बैठक की। इसके कुछ घंटो बाद उन्होंने मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ पहली बार आमने-सामने क्वाड शिखर वार्ता की।
कांग्रेस सदस्य मार्क ग्रीन ने कहा, ”अमेरिका-भारत संबंध पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं। चीन और तालिबान के अफगानिस्तान में नियंत्रण बढ़ने के साथ हमारी साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक स्थिरता और सुरक्षा लेकर आएगी।”