Latest News बिजनेस

बाजार में रौनक बरकरार, सेंसेक्स में 1200 अंकों की तेजी तो निफ्टी 15200 के पार


नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी का रुख बना है. पिछले तीन दिनों से शेयर मार्केट को लगातार हरे निशान में कारोबार करते हुए देखा गया है. आज के कारोबार में भी सेंसेक्स ने लगातार हाई स्तर को छुआ है. वहीं निफ्टी 15200 के पार बंद हुआ है.

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई. वहीं निफ्टी को 350 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करते हुए देखा गया है. इसके अलावा सेंसेक्स 1147.76 अंकों (2.28%) की तेजी के साथ 51444.65 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 326.50 अंंकों (2.19%) की तेजी के साथ 15245.60 के स्तर पर बंद हुआ.

गेनर्स और लुजर्स

सेंसेक्स ने आज के कारोबार में 51539.89 का हाई स्तर छुआ. इसके अलावा निफ्टी ने आज 15273.15 का हाई स्तर छुआ. आज के कारोबार में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, रिलायंस के शेयर टॉप गेनर्स रहे. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो और एमएंडएम टॉप लुजर्स में रहे. बुधवार के कारोबार में ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

निफ्टी बैंक करीब 2.60 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा, एफएमसीजी 0.60 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स करीब 2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3.30 फीसदी से ज्यादा, आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स करीब 1.50 फीसदी, फाइनेंस सर्विस इंडेक्स करीब 3 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए हैं.