News TOP STORIES नयी दिल्ली

बारामुला में पुलिस चौकी को आतंकियों ने बनाया निशाना, ग्रेनेड से हमला


जम्मू-कश्मीर के बारामुला (Baramulla) में सोपोर बस स्टैंड के नजदीक एक पुलिस चौकी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला करने की कोशिश की. हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह ग्रेनेड चौकी पर ना जाकर बाहर की तरफ ब्लास्ट हुई, जिसके कारण अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार है.

इससे पहले शोपियां जिले में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन (HM) से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले सात लोगों को शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.