- जोधपुर । राजस्थान के बाड़मेर के नेशनल हाईवे 68 पर बीती रात एक सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रोडवेज बस और पिकअप की भीषण भिड़ंत में मोके पर ही चार महिलाओं की मौत हो गयी। बाड़मेर हादसे में गम्भीर घायलों को निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एक गम्भीर घायल को जोधपुर रैफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
वाहन में कुल 18 लोग थे सवार
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु , पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा , एडीएम ओपी बिश्नोई, एसपी नरपत सिंह राजकीय अस्पताल पहुंचे और वार्ड में भर्ती घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के मुताबिक कुशल वाटिका के पास रोडवेज बस व कैम्पर की टक्कर हो गई जिसमें 18 लोग सवार थे।