Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

बिजनौर: कार सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना,


  • यूपी के बिजनौर में रविवार सुबह धीर सिंह और अंकुर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गए थे. इसी दौरान कार सवार चार हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिनदहाड़े कार सवार चार बदमाशों ने चाचा-भतीजे की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे एसपी और भारी फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने हत्यारों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं. अधिकारी का कहना है कि कातिल जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

मौके पर हो गई मौत
दरअसल, बिजनौर से सटे धौकलपुर इलाके में रविवार सुबह धीर सिंह और अंकुर जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गए थे. इसी दौरान कार में सवार चार हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे.