बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। उन्होंने बुधवार को दो अर्जियां लगाईं। इनमें से एक 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ है। दूसरी पुनर्विचार याचिका है। बिलकिस ने इन पर जल्द सुनवाई की मांग की है। इस केस के सभी 11 दोषी 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रिहा कर दिए गए थे।इस केस में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक याचिका पहले भी दायर की है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस केस में दर्ज सभी पिटीशंस पर जल्द सुनवाई की जाएगी। बिलकिस बानो ने कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की हैं। पहली याचिका में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देते हुए उन्हें तुरंत वापस जेल भेजने की मांग की है। वहीं, दूसरी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के मई में दिए आदेश पर फिर से विचार करने की मांग की है, जिसमें कहा गया था कि दोषियों की रिहाई पर फैसला गुजरात सरकार करेगी। बिलकिस ने कहा कि जब केस का ट्रायल महाराष्ट्र में चला था फिर गुजरात सरकार फैसला कैसे ले सकती है?गुजरात में गोधरा कांड के बाद 3 मार्च 2002 को दंगे भड़के थे। दंगों के दौरान दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका में रंधिकपुर गांव में उग्र भीड़ बिलकिस बानो के घर में घुस गई। दंगाइयों से बचने के लिए बिलकिस अपने परिवार के साथ एक खेत में छिपी थीं। तब बिलकिस की उम्र 21 साल थी और वे 5 महीने की गर्भवती थीं। दंगाइयों ने बिलकिस का गैंगरेप किया। उनकी मां और तीन और महिलाओं का भी रेप किया गया।इस हमले में उनके परिवार के 17 सदस्यों में से 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी। 6 लोग लापता पाए गए, जो कभी नहीं मिले। हमले में सिर्फ बिलकिस, एक शख्स और तीन साल का बच्चा ही बचे थे।हादसे के समय बिलकिस की उम्र 21 साल थी और वे गर्भवती थीं। दंगों में उसके परिवार के 6 सदस्य जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। गैंगरेप के आरोपियों को 2004 में गिरफ्तार किया गया था। जनवरी 2008 में CBI की स्पेशल कोर्ट ने 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा दी थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपियों की सजा को बरकरार रखा था। आरोपियों को पहले मुंबई की आर्थर रोड जेल और इसके बाद नासिक जेल में रखा गया था। करीब 9 साल बाद सभी को गोधरा की सबजेल में भेज दिया गया था।दोषियों की रिहाई पर बिलकिस के पति याकूब रसूल ने कहा, ‘हमें यकीन ही नहीं हो रहा कि बिलकिस से गैंगरेप करने वाले, मेरी 3 साल की बेटी को पटक-पटककर मार देने वाले, मेरे परिवार के सात लोगों की हत्या करने वालों को सरकार ने कैसे छोड़ दिया। ये सोचकर ही हमें डर लग रहा है। इस फैसले ने बिलकिस को तोड़ दिया है। वो किसी से बात नहीं कर रही हैं। वह कुछ भी कहने की हालत में नही हैं। रिहा होने के बाद एक आरोपी ने कहा- जब हम जेल से छूटे तो परिवार में खुशी का माहौल था। जेल में रहने के दौरान हमने असहनीय कष्ट और अपमान सहा। अपने कई दोस्तों-रिश्तेदारों को भी खो दिया। हमारे साथ सजा काट रहे जशुकाका की पत्नी की कैंसर से मौत हो गई।27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी। इसमें अयोध्या से लौट रहे 57 कारसेवकों की मौत के बाद दंगे भड़क गए थे। दंगों में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर मुसलमान थे। केंद्र सरकार ने मई 2005 में राज्यसभा में बताया था कि गुजरात दंगों में 254 हिंदू और 750 मुसलमान मारे गए थे।
Related Articles
MP : हम जनता से किए वादों को नहीं भूलते, जेपी नड्डा ने जारी किया भाजपा का चुनावी घोषणापत्र
Post Views: 448 भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव के मद्देनजर भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड ने इसका विमोचन किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा का एक मंत्र भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म है। घोषणापत्र की महत्ता हो रही कम घोषणापत्र जारी […]
महाराष्ट्र सरकार को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- हेलीपैड नहीं बल्कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए सड़कें हैं जरूरी
Post Views: 408 मुंबई। महाराष्ट्र सरकार को फटकारते हुए बांबे हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य के गांवों में हेलीपैड से अधिक जरूरत सड़कों की है। गांव में बच्चों को स्कूल तक जाने के लिए सड़कें नहीं हैं और सरकार द्वारा हेलीपैड बनाने का एलान किया गया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बांबे हाई कोर्ट […]
विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अपराधी घोषित करने की कार्यवाही के खिलाफ याचिका खारिज
Post Views: 426 नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को आज झटका लगा है। शीर्ष न्यायालय ने माल्या की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने मुंबई की एक अदालत में खुद को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही को चुनौती दी थी।