Latest News पटना बिहार

बिहारः विपक्ष ने किया सदन का बॉयकॉट, तेजस्वी यादव ने कहा- मानी जाए हमारी शर्त


  • Bihar Assembly Monsoon Session: तेजस्वी ने कहा महागठबंधन के सभी विधायक कल से विधानसभा की कार्रवाही में भाग नहीं लेंगे. सदन का विपक्ष ने बॉयकॉट करने का निर्णय लिया है.

पटनाः बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को पूरे विपक्ष ने सदन का बॉयकॉट कर दिया. सभी विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन से बाहर निकलकर सरकार के खिलाफ हंगामा किया. विधानसभा से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जबतक तक हमें सदन के दर बहस करने का मौका नहीं दिया जाता है तब तक हम ऐसे ही बहिष्‍कार करते रहेंगे.

‘राज्य सरकार को अपने खर्चे से करानी चाहिए जनगणना’

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के सभी विधायक कल से विधानसभा की कार्रवाही में भाग नहीं लेंगे. विधानमंडल बाहरी परिसर में आएंगे लेकिन सदन में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि जन जातीय जनगणना पर सदन की कमेटी बने और प्रधानमंत्री सदन की कमेटी से मुलाकात करें. जन जातीय जनगणना की वकालत करें और अगर कमेटी नहीं बनेगी तो राज्य सरकार को अपने खर्चे से जनगणना करानी चाहिए.

परिसर में आना और सदन में जाना दोनों में अंतरः तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे सदन का विपक्ष ने बॉयकॉट करने का निर्णय लिया है. बिहार विधानसभा के अंदर कार्रवाही में भाग नहीं लेंगे. सभी अधिकारियों की संपत्ति की जांच कराई जाए. वहीं अन्य विधायकों ने भी इस बात से सहमति जताई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि परिसर आना और सदन में जाना दोनों में अंतर है.