Latest News उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

CUET 2022: सीयूईटी तीसरे दिन के पहले शिफ्ट की परीक्षा खत्म, जानिए एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट


नई दिल्ली, । CUET 2022 Phase 2: सीयूईटी (Common University Entrance Test undergraduate, CUET UG) सेकेंड फेज के तीसरे दिन के पहले शिफ्ट की परीक्षा खत्म हो चुकी है। एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) की पहले चरण की परीक्षा अभी कुछ समय पहले से सवा 12 बजे तक समाप्त हो चुकी हूं। इसके अलावा, सेकेंड फेज की परीक्षा अभी कुछ समय बाद शुरू होगा। यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से होगी और 6 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

CUET चरण 2 परीक्षा में लगभग 6,80,000 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। CUET 2022 चरण 2 परीक्षा की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। CUET 2022 में तीन सेकेक्शन I (A & B), II और II होंगे, जहां खंड I में भाषाएं हैं, II डोमेन-विशिष्ट विषयों के लिए हैं और III एक सामान्य परीक्षा है। सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन पहले चरण में CUET 2022 के लिए कुल 250495 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 191586 उम्मीदवार 15 से 20 जुलाई, 2022 तक आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे।

देश और विदेश में हो रहा है एग्जाम

NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षा का आयोजन देश और विदेश में हो रही है। यह एग्जाम देश भर के 259 शहरों और भारत के बाहर 9 शहरों में आयोजित की जा रही है। वहीं यह परीक्षा 15 जुलाई शुरू हुई थी और 20 अगस्त तक चलेगी।

 सीयूईटी परीक्षा इन स्थानों पर हुई स्थगित

एनटीए ने हाल ही में सीयूईटी परीक्षा स्थगित हो चुकी है। इनमें, अरुणाचल प्रदेश, असम,बिहार गया,छत्तीसगढ़ बिलासपुर, दिल्ली, नई दिल्ली,हरियाणा, अंबाला, गुरुग्राम, झारखंड, बोकारो, जमशेदपुर, और रामगढ़, मध्य प्रदेश सागर, मिजोरम, उत्तर प्रदेश मेरठ, नोएडा, वाराणसी, झारखंड समेत अन्य पद शामिल हैं।

सीयूईटी परीक्षा स्थगित

NTA ने सीयूईटी परीक्षा राज्य में भारी बारिश के कारण केरल में CUET UG 2022 परीक्षा स्थगित कर दी है। CUET 2022 परीक्षा की संशोधित तारीखें जो 4 से 6 अगस्त तक होनी थी, जल्द ही घोषित की जाएगी।