पटना

बिहारशरीफ: अब गांवों की गलियां सोलर स्ट्रीट लाइट से होंगी चकाचक


    • जिले में 51228 स्थानों पर लगेगा डबल सोलर स्ट्रीट लाइट
    • सेंसर एवं जीपीएस युक्त सोलर स्ट्रीट लाइट की चोरी की सूचना तुरंत मिलेगी अधिकारी को

बिहारशरीफ। नालंदा जिले के 51228 विद्युत पोल चिन्हित किये गये है जिसपर बिहार रिन्यूयेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) सोलर लाइट लगायेगी। इन लाइटों की देखरेख के लिए हर प्रखंड में एक टेक्निशियन भी तैनात होंगे। जबकि तीन प्रखंडों में एक कनीय अभियंता और जिले में एक सहायक अभियंता की भी बहाली होगी। ये सारी व्यवस्था गांव में नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की जायेगी।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने गांव में शहर की तरह सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही थी। गली-नली पक्कीकरण एवं हर घर नल के जल के बाद अब हर गली को रात में दूधिया रोशनी से जगमगाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। जिले के 3391 ग्रामीण वार्डों में सोलर लाइट लगेगा। एक वार्ड में अधिकतम 10 सोलर लाइट लगाया जाना है और इसका चयन बोर्ड द्वारा  किया जायेगा। हालांकि 10 फीसदी जगह का चयन मुखिया भी कर सकते है। पहले यह जिम्मेवारी मुखिया को दी गयी थी, लेकिन अब प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को यह दायित्व सौंपा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पोल पर दो लाइट लगेगी, जिसकी क्षमता 20-20 वाट होगी और पोल की ऊंचाई लगभग 15 फीट होगी। हरेक यूनिट में दो सोलर पैनल, इनवर्टर, 24 एंपीयर की बैटरी के साथ हीं जीपीएस लगा होगा। जीपीएस लगाने के पीछे उद्देश्य यह है कि ब्रेडा जान सके कि कौन सा लाइट कितनी देर जली। चोरी होने पर भी यह पकड़ा जा सकेगा क्योंकि इसे खोलने के साथ हीं इसकी सूचना अधिकारियों को मिल जायेगी। खासियत यह है कि लाइट सेंसर युक्त होगा। दिन के रोशनी के साथ यह बुझ जायेगा और अंधेरा होते हीं यह स्वतः जल जायेगा।

जिले में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। 3391 वार्डों में 51228 स्थल चिन्हित किया गया है जहां चरणबद्ध तरीके से सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगा। इसका नाम मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना होगी। जो एजेंसी स्ट्रीट लाइट लगायेगी वह इसका अगले पांच सालों तक देखरेख और रखरखाव करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ प्रखंड में 3994, इस्लामपुर में 3945, हरनौत में 3788, एकंगरसराय में 3522, नूरसराय में 3395, अस्थावां में 3378, रहुई में 3242, चंडी में 3213, हिलसा में 3073, सिलाव में 2640, गिरियक में 2126, सरमेरा में 2009, नगरनौसा में 1940, राजगीर में 1861, बेन में 1793, थरथरी में 1500, करायपरशुराय में 1489, बिंद प्रखंड में 1455 तथा परबलपुर प्रखंड में 1410 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थल चिन्हित किया गया है।