-
-
- डीएम ने 70590 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के बनवाया था 503 टीकाकरण सत्र स्थल
- कोविड वैक्सीनेशन में जिले के कई प्रखंड लक्ष्य का 100 फीसदी उपलब्धि हासिल किया
-
बिहारशरीफ (आससे)। कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण पहला एवं दूसरा डोज में गति लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 31 अगस्त को महाअभियान चलाया गया, जिसके तहत सुबह 9 बजे से अपराह्न 5 बजे निर्धारित टीकाकरण सत्र स्थलों पर अधिक से अधिक टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। 503 टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया था, जहां एएनएम एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी। इस अभियान के तहत जिले में 70590 लेागों को आज कोविड टीका देने का लक्ष्य था। इसके विरुद्ध 64660 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया, जो लक्ष्य का 91-6 फीसदी था।
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश निर्गत किया था, जिसमें स्पष्ट कहा था कि नामित पदाधिकारी एवं कर्मी अधिकाधिक टीका कराने के लिए लोगों को मोबिलाइज करने हेतु रणनीति बनाये। सभी बीडीओ, सभी सीओ और सीडीपीओ को अपने कर्मियों के साथ लोगों को मोबिलाइज करने में लगाया गया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के बीसीएम एवं आशा कर्मियों को अपने स्तर से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार में लगे थे। नगर आयुक्त बिहारशरीफ सहित सभी नगर पंचायत और नगर परिषदों के कार्यपालक पदाधिकारी संबंधित निकाय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड पार्षदों से समन्वय स्थापित कर कोविड टीकाकरण सत्र स्तर तक लोगों को मोबिलाइज करने में जुटे देखे गये। सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीपीएम के अलावे आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित जीविका के परियोजना प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी और कर्मी इस अभियान में जुटे देखे गये।
चलाये गये विशेष अभियान का अच्छा फलाफल सामने आया। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में पांच हजार वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के अनुरूप 4200 लोगों को वैक्सीन लगाया गया, जबकि करायपरशुराय में 1800 के लक्ष्य के विरुद्ध 1800 लेागों को वैक्सीन लगाया गया। राजगीर में तीन हजार के विरुद्ध 2900, गिरियक में 2350 के विरुद्ध 2350, परबलपुर में 1700 के विरुद्ध 1700, हिलसा में 4500 के विरुद्ध 4500, बिंद में 760 के विरुद्ध 640, थरथरी में 2000 के विरुद्ध 2000, रहुई में 3000 के विरुद्ध 2800, सरमेरा में 2530 के विरुद्ध 2450, कतरीसराय में 1210 के विरुद्ध 1210, बेन में 2030 के विरुद्ध 2030, सिलाव में 4150 के विरुद्ध 3540, नगरनौसा में 2500 के विरुद्ध 2500, नूरसराय में 4500 के विरुद्ध 4500, अस्थावां में 4060 के विरुद्ध 3500, चंडी में 3500 के विरुद्ध 3500, एकंगरसराय में 6000 के विरुद्ध 5500, हरनौत में 5850 के विरुद्ध 5000, विम्स पावापुरी में 150 के विरुद्ध मात्र 40, इस्लामपुर में 6000 के विरुद्ध 6000 तथा बिहारशरीफ ग्रामीण में 4000 लोगों के विरुद्ध 2000 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। इस प्रकार करायपरशुराय, गिरियक, परबलपुर, हिलसा, थरथरी, कतरीसराय, बेन, नगरनौसा, नूरसराय, चंडी तथा इस्लामपुर प्रखंड में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी।