बिहारशरीफ। जहरीली शराब मामले में फरार चल रहे 10 आरोपियों के खिलाफ सोहसराय पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर रविवार को छोटी पहाड़ी, पहड़तल्ली में ढोल बजाकर उनके मकान पर इश्तिहार चिपकाया और जल्द से जल्द आरोपियों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का फरमान सुनाया।
सोहसराय के प्रभारी थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे आकाश कुमार, देवानंद कुमार, विकास कुमार, संजय पासवान उर्फ भोंभा, संतोष यादव उर्फ टेंगरा, चंदन पासवान, रंजीत पासवान उर्फ हकला, अंडा चौधरी, जेपी चौधरी एवं नगीना चौधरी के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया है। चिपकाये गये इश्तिहार में आरोपित को जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है अन्यथा न्यायालय के आदेश मिलने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर अस्थावां एएलटी प्रभारी एसआई मनोज कुमार, सत्यम तिवारी आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
बताया जाता है कि 14 जनवरी को छोटी पहाड़ी, पहड़तल्ली मोहल्ले में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद 15 जनवरी से एक-एक कर 12 लोगों की मौत हो गयी, जिसका पोस्टमार्टम भी कराया गया है।