पासिंग आउट परेड के क्रम में बाइक स्टंट से लेकर कराटा करतब का भी किया प्रदर्शन
बिहारशरीफ (आससे)। पासिंग आउट परेड पुलिस महकमा के लिए अहम दिन होता है। इस दिन कैडेट या कहे जवान का वर्दी पहनना सार्थक होता है। राजगीर में पीटीसी चालू होने के बाद आज पहला दिन था जब यहां से डीएसपी का पहला बैच प्रशिक्षण पाकर निकला। 117 डीएसपी प्रशिक्षण पाये।
प्रशिक्षण काल में जिन प्रशिक्षु डीएसपी ने बेहतर काम किया उन्हें दीक्षांत समारोह के दौरान बिहार के पुलिस निदेशक एसके सिंघल ने पुरस्कृत किया। जिन लोगों को पुरस्कृत किया गया उनमें बसंती टुडु, ज्योति शंकर, पंकज कुमार मिश्रा शामिल है, जिन्हें निदेशक ट्रॉफी दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने मोटरबाइक पर स्टंट भी दिखाया। लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर खूब करतब दिखाया। कराटे का भी प्रदर्शन किया। कोरोना काल को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ कम लोगों को शामिल होने का इसमें मौका मिला।