पटना

बिहारशरीफ: रोटरी क्लब ऑफ तथागत ने कैंप लगाकर फुटपाथी दुकानदारों के बीच बांटा छः सौ मास्क


बिहारशरीफ (आससे)। रोटरी क्लब ऑफ तथागत बिहारशरीफ द्वारा स्थानीय भराव पर कैंप लगाकर फुटपाथी दुकानदारों के बीच लगभग छः सौ मास्क का वितरण किया। इस संबंध में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया कि मास्क हेतु वीरायतन राजगीर के द्वारा कपड़ा प्राप्त हुआ था, जिसका निर्माण रोटरी क्लब द्वारा संचालित सहेली सेंटर में सीखने वाली छोटी-छोटी लड़कियों द्वारा मास्क बनाया गया था।

वर्तमान में कोरोना को देखते हुए रोटरी तथागत प्रत्येक सप्ताह मास्क का वितरण करेगी। सहेली सेंटर में तीन लेयर का मास्क निर्माण कराया जा रहा है, जो गरीबों के बीच मुफ्त वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गर्वनर अरूण कुमार वर्मा, सचिव दीपक कुमार, अशोक कुमार, विश्व प्रकाश, डॉ॰ विभा प्रियदर्शी, अमित कुमार, अनिल सैनी, संजीव दास आदि उपस्थित थे।