बिहारशरीफ (आससे)। वेना थाना क्षेत्र के धमौली के पास हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हरनौत के चंडी मोड़ के पास सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की और मुआवजे की मांग किया। बताया जाता है कि हरनौत थाना क्षेत्र के पोरई गांव निवासी कपिलदेव यादव का पुत्र संतोष कुमार यादव अपने साथियों के साथ बारात जा रहा था। रास्ते में धमौली के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
मौत के बाद सूचना पाते ही परिजन शव को लेकर हरनौत के चंडी मोड़ के पास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान अंचल कर्मियों ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
परिजन चार लाख रुपया मुआवजा की मांग कर रहे थे। मुआवजा देने के बाद ही शव को उठायेंगे, लेकिन प्रशासन की टीम ने आश्वासन दिया तब जाकर सड़क जाम हटाया गया। बताया जाता है कि मृतक काफी गरीब परिवार का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी।