पटना

बिहारशरीफ: जिले के सरकारी अस्पतालों में शुरू हो रही है दीदी की रसोई


      • सदर अस्पताल में 22 जुलाई से तथा अनुमंडलीय अस्पताल में 26 जुलाई से रोगियों को मिलेगा जीविका दीदी का बनाया भोजन
      • अटेंडेंट अगर चाहे तो उन्हें रियायती दर पर मिलेगा भोजन, नाश्ता और चाय

बिहारशरीफ (आससे)। सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों का भोजन जीविका दीदी परोसेगी यह निर्णय मुख्यमंत्री का था और इसे अमली जामा पहनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत था। इसी के तहत आगामी 22 जुलाई से जिले के सदर एवं अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी का रसोई का शुभारंभ हो जायेगा। इसके लिए सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू के भवन के पास रसोईघर तैयार किया गया है। सदर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को अब दीदी के रसोई का भोजन मिलेगा। रोगियों को यह भोजन मुफ्रत मिलेगा, लेकिन अगर अटेंडेंट चाहे तो रियायती दर पर उन्हें भोजन, चाय और नाश्ता मिलेगा।

राजगीर एवं हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भी 26 जुलाई से दीदी का रसोई शुरू हो जायेगी। इस रसोई के शुरू हो जाने से रोगियों को जहां घर के जैसा भोजन मिलेगा, वहीं जीविका दीदियों को रोजगार भी मिलेगा। अभी तक यह व्यवस्था आउटसोर्स के माध्यम से कराया जा रहा था।

सदर अस्पताल में जो कैंटीन है उसमें फिलहाल 20 आदमी तक बैठकर नाश्ता या भोजन कर सकते है। वह भी कोविड को लेकर सामाजिक दूरी के साथ। अभी तक लोगों को चाय और नाश्ते के लिए बाहर चक्कर लगाना पड़ता था।