(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने मंगलवार को बताया कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बुधवार को अपराह्न में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव संजय कुमार भी रहेंगे।
आपको याद दिला दूं कि 13 लाख 46 हजार छात्र-छात्राओं की इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक 1471 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई। 26 फरवरी से बारकोटेड कॉपियों की जांच शुरू हुई थी। बहरहाल, देश भर के परीक्षा बोर्डों में सबसे पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा लेने और उसका रिजल्ट देने वाला बिहार बोर्ड पहला है।