पटना

पटना: मैट्रिक की 25 केंद्रों की पहली पाली की गणित की परीक्षा रद्द


24 को होगी पुनर्परीक्षा, सभी केंद्र मोतिहारी के

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी अनुमंडल के 25 परीक्षा केंद्रों की मैट्रिक की प्रथम पाली की गणित की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। रद्द की गयी गणित की परीक्षा 17 फरवरी को पहली पाली में हुई थी। पुनर्परीक्षा 24 मार्च को पहली पाली में होगी। मोतिहारी अनुमंडल के 25 परीक्षा केंद्रों की मैट्रिक की प्रथम पाली की गणित की परीक्षा रद्द करने की काररवाई पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर हुई है।

इनमें मुजीब गर्ल्स हाई स्कूल, मंगल सेमिनरी, गोपाल साह विद्यालय, डायट मोतिहारी, जिला स्कूल, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज, एमजेके गल्र्स इंटर कॉलेज, शांतिनिकेतन जुबली स्कूल, महराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज, संत जेवियर्स हाई स्कूल, पीयूपी कॉलेज, डॉ. एसकेएस वीमेंस कॉलेज, हाई स्कूल तुरकौलिया, सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल, एसएनएस कॉलेज, प्रभावती गुप्ता गर्ल्स स्कूल, गौरीशंकर डीडिल स्कूल, बीडी वर्ल्ड स्कूल, डीपीएस, परशुराम गर्ल्स हाई स्कूल, सीएमजे इंस्टीच्यूट ऑफ एडुकेशन, एमएस कॉलेज, प्रोजेक्ट गल्र्स हाई स्कूल तुरकौलिया, एलएनडी कॉलेज एवं महावीर मिडिल स्कूल परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

पूर्व निर्गत एडमिट कार्ड से ही पुनर्परीक्षा ली जायेगजी। संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पुनर्परीक्षा 24 मार्च को पूर्वाह्न 9.30 से 12.45 बजे तक होगी। इसमें शामिल नहीं होने वाले अनुपस्थित घोषित कर अनुत्तीर्ण किये जायेंगे।