पटना (हि.स.)। बिहार में राजग की नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार के दोनोंउप मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं। नई दिल्ली पहुंचने पर दोनों उप मुख्यमंत्रियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। इसके बाद दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की। गुरुवार को दोनों उप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बुधवार को आज सुबह पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने शिष्टाचार मुलाकात को दौरान बिहार में चल रहे नीतीश सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी वे सभी काम करेंगे जो बिहार के विकास के लिए हमने सोच रखा है। तारकेश्वर प्रसाद ने विश्वास जताया कि बिहार की डबल इंजन की सरकार का लाभ हम सभी को मिलेगा और बिहार भी भारत की तरह आत्मनिर्भर बनेगा।बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने बुधवार को ही केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की है। पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने बिहार में चल रही रेल परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। आज सुबह दिल्लीपहुंचने पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि वो राष्ट्रपति से और प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कुछ अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से मिलेंगे और बिहार के लिए यहां से कुछ न कुछ लेकर ही जाएंगे। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी काम को पूरा करेंगे और बिहार के विकास को लेकर जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए हम बातचीत करेंगे।
Related Articles
बंगाल हिंसा को लेकर भाजपा विधायकों ने किया विधानसभा से वाकआउट,
Post Views: 517 कोलकाता। बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के बाद सोमवार देर रात हुई हिंसा में 10 लोगों को जलाकर मारने की घटना के बाद से विपक्षी दल ममता सरकार के खिलाफ हमलावर है। इसी क्रम में राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा के विधायकों ने गुरुवार को एक बार […]
पीएम मोदी ने बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेस-वे समेत 31,000 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
Post Views: 392 नई दिल्ली, : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चेन्नई पहुंचे। यहां उन्होंने बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेस-वे समेत 31,000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तमिलनाडु आना हमेशा ही शानदार होता […]
कल संसद सत्र से पहले पेगासस जासूसी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Post Views: 465 नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर लगातार हंगामा कर रहा है. अब कांग्रेस (Congress) ने ऐलान किया है कि वो गुरुवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले पेगासस जासूसी मामले (Pegasus), किसान आंदोलन (Farmers Agitation), महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर […]