स्वस्थ होने वालों की भी बढ़ रही है संख्या
पटना (आससे)। बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में और बढ़ोतरी हो गई और पिछले 24 घंटे में 11 हजार 801 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 80,461 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। इसके अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बढक़र 14.66 फीसदी हो गयी। एक दिन पूर्व रविवार को राज्य में 1 लाख 491 सैम्पल की कोरोना जांच की गई थी, जिनमें 12,745 नये संक्रमित मिले थे तथा कोरोना संक्रमण की दर 12.68 फीसदी रही थी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना सहित छह जिलों में पांच सौ से अधिक नये संक्रमितों की पहचान की गई है। पटना में सर्वाधिक 2720 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, औरंगाबाद में 550, बेगूसराय में 549, गया में 655, गोपालगंज में 500 और सारण में 568 नए मरीज मिले। राज्य के 25 जिलों में सौ से अधिक नये मरीज मिले।
अरवल में 116, भागलपुर में 379, भोजपुर में 170, बक्सर में 154, पूर्वी चंपारण में 230, जहानाबाद में 365, खगडिय़ा में 231, मधेपुरा में 139, मधुबनी में 115, मुंगेर में 263, मुजफ्फरपुर में 337, नालंदा में 306, नवादा में 132, पूर्णिया में 384, रोहतास में 201, सहरसा में 433, समस्तीपुर में 111, सीवान में 181, सुपौल में 274, वैशाली में 224 और पश्चिमी चंपारण में 460 संक्रमित मिले।
स्वस्थ होने वालों की भी बढ़ रही है संख्या
ऐसा नहीं कि राज्य में सिर्फ रोज नए संक्रमित ही मिल रहे हैं। सुखद यह है कि हजारों संक्रमित रोज तेज गति से स्वस्थ भी हो रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 9228 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी दी। इसके पूर्व 25 अप्रैल को 7533 और 24 अप्रैल को 6741 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना आई थी।