News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ में सात और पाकिस्तानी नौकाओं को किया जब्त


अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली सात नौकाएं बरामद कीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि दस फरवरी को बीएसएफ ने इसी इलाके से छह पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था और ऐसी 11 नावों को जब्त किया था। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि बीएसएफ ने हरामी नाला में सड़ी मछली के साथ सात और पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त कर लिया है। इलाके में गहन तलाशी अभियान जारी है। बीएसएफ ने पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं द्वारा भारतीय जल सीमा में घुसपैठ के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है।

 

गश्ती नौकाओं को देखकर भाग जाते हैं मछुआरे

भारतीय मछुआरों को क्रीक क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया जाता है, वहीं पाकिस्तानी मछुआरे मछली पकड़ने के लिए भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि कई बार ऐसे मछुआरे बीएसएफ की गश्ती नौकाओं को देखकर अपनी नौकाओं को छोड़कर पाकिस्तान की ओर भाग जाते हैं। एक हफ्ते पहले बीएसएफ की तीन कमांडो टीमों को भारतीय वायु सेना (आइएएफ) के हेलीकाप्टरों से तीन अलग-अलग दिशाओं से हरामी नाला, एक दलदली इलाके में घुसपैठियों को पकड़ने के लिए उतारा गया था। कुछ दिनों पहले कथित रूप से कई भारतीय मछुआरों को अगवा कर लिया गया था।