Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर नयी दिल्ली

बीमार दोस्त से मिलने कानपुर देहात आ रहे हैं राष्ट्रपति, अनोखी है सतीश मिश्रा से मित्रता की कहानी


  1. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने बीमार मित्र से मिलने कानपुर देहात आ रहे हैं. उनके गांव में इस खबर के बाद खुशी का माहौल है. यही नहीं, उनके मित्र सतीश मिश्रा के अंदर एक नई ऊर्जा सी आ गई है.

कानपुर: आधुनिक युग में लोगों का मानना है कि यदि जिंदगी में अगर कोई कुछ बन जाता है या फिर किसी अच्छे मुकाम पर पहुच जाता है तो वह अपनों को भी भूल जाता है. लेकिन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पुराने दोस्तों को नहीं भूले हैं. इसी के चलते राष्ट्रपति खुद अपने बीमार दोस्त से मिलने कानपुर देहात आ रहे हैं. कानपुर देहात निवासी सतीश मिश्रा को जैसे राष्ट्रपति की आने जानकारी मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. साथ ही अपने आप को धन्य मान रहे हैं कि राष्ट्रपति दोस्ती के खातिर उनसे मिलने कानपुर देहात आ रहे हैं. राष्ट्रपति के कानपुर देहात आने की जानकारी मिलने के बाद बीमार सतीश मिश्रा में नई ऊर्जा आ गई है.

30 सालों से हैं घनिष्ठ मित्र

दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कानपुर देहात के ग्रामीण इलाके भोगनीपुर के पुखरायां निवासी सतीश मिश्रा करीब 30 वर्षों से घनिष्ठ मित्र हैं. इन दिनों सतीश मिश्रा की तबीयत बेहद खराब चल रही है. अपने मित्र सतीश के बीमार होने की जानकारी जब राष्ट्रपति को हुई. तो सबसे पहले उन्होंने फोन कर सतीश से बात की और कानपुर देहात आकर सतीश को देखने का वादा भी किया. अपने व्यस्त शेड्यूल की परवाह न करते हुए राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ कानपुर देहात अपने परम् मित्र सतीश से मिलने आ रहे हैं