Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

बुल्‍डोजर का एक्‍शन जारी, एलडीए ने बिना मानचित्र स्वीकृति के हुए अवैध निर्माण पर की कार्रवाई


लखनऊ, । बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहे अवैध निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर बुधवार को भी गरजा। एलडीए ने बुधवार को सुबह ठाकुरगंज में चार मंजिला अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। वहीं न्यू हैदराबाद में अवैध रूप से बनी एक बिल्डिंग को भी गिराया।

न्यू हैदराबाद के 508/17 में करीब 120 वर्ग मीटर जमीन पर मकबूल अहमद ने भूतल के साथ चार मंजिला अवैध निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के किया था। विहित अधिकारी राजीव कुमार के साथ लविप्रा की टीम मौके पर पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

ठाकुरगंज के कैंपवेल रोड स्थित भवन संख्या 544/3131 सलमान गार्डेन में फरीदा बेगम और बेटे समीर अहमद ने खरीदा था। एलडीए से मानचित्र स्वीकृति के बिना ही इस पर अवैध निर्माण शुरू हो गया। पिछले साल आठ मार्च को एलडीए टीम मौके पर पहुंची तो दो हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में भूतल के साथ तीन मंजिला भवन का निर्माण मिला। एलडीए इसे लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। जिसके बाद पता चला कि फरीदा बेगम और उनके बेटे समीर अहमद ने एलआइसी से 1800 वर्गफीट जमीन पर निर्माण कराने के लिए ऋण भी ले लिया था।