Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Paytm सितंबर 2023 तक दिखाएगी बेहतर ग्रोथ, संस्‍थापक विजय शेखर शर्मा ने दिलाया भरोसा


नई दिल्‍ली, । Paytm डेढ़ साल में ब्रेक इवेन में आ जाएगी। कंपनी ने कहा है कि वह सितंबर 2023 तक इस लक्ष्‍य को पा लेगी। पेटीएम के संस्‍थापक विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए ऐसा पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने भरोसा जताया है कि कंपनी सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने लेटर में कहा-हम अपने कारोबारी की ग्रोथ, मोनीटाइजेशन स्‍केल और ऑपरेटिंग से प्रोत्साहित हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह ग्रोथ जारी रहेगी और मेरा मानना ​​है कि हमें अगली 6 तिमाही (यानि सितंबर 2023 के खत्‍म होने तक) में ऑपरेटिंग EBITDA (ESOP लागत से पहले का EBITDA) हासिल कर लेंगे, जो कि एक्‍सपर्ट के अनुमानों से काफी पहले हासिल हो जाएगा। हम अपनी किसी भी विकास योजना से समझौता किए बिना इसे हासिल करने जा रहे हैं।