Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बेंगलुरु: BSF प्रशिक्षण कैंप में 34 सैनिकों के कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


  • स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि मेघालय के शिलांग से आए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 34 सुरक्षाकर्मियों ने कर्नाटक के येलहंका बीएसएफ शिविर में कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर उनके संपर्क में आए 90 जवानों को क्वारंटीन कर दिया है।

देश भर के विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षण के लिए 1,000 से अधिक सैनिक बेंगलुरु पहुंचे हैं। सूत्रों ने बताया कि जवानों में कोविड संक्रमण पाए जाने के कारण प्रशिक्षण रद्द कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग एहतियाती उपाय शुरू करने के लिए सटीक स्थिति और संक्रमणों की संख्या का पता लगाने के लिए बुधवार को शिविर में सभी सैनिकों के कोविड परीक्षण भी कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि 15 सितंबर को शिलांग से प्रशिक्षण के लिए 150 जवानों की टुकड़ी बेंगलुरु कैंप में आई थी। तीन से चार दिनों के बाद, कुछ सैनिकों में खांसी, सर्दी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए। अधिकारियों ने सभी 150 सैनिकों की जांच की है क्योंकि उत्तर पूर्वी राज्यों में 19 सितंबर को उच्च संख्या में कोविड संक्रमण दर्ज किए गए थे।