Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

76th UNGA: शी जिनपिंग बोले- विवादों को बातचीत और सहयोग के माध्यम से सुलझाने की जरूरत


  • Xi Jinping: अमेरिका (US China Tension) के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने मंगलवार को अपने देश की बहुपक्षवाद की दीर्घकालिक नीति दोहराई संयुक्त राष्ट्र (United Nations General Assembly UNGA) में विश्व नेताओं से कहा कि देशों के बीच विवादों को ‘बातचीत सहयोग के माध्यम से सुलझाने की आवश्यकता है.’ शी की इस टिप्पणी से कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उनका ‘एक नया शीत युद्ध’ शुरू करने का कोई इरादा नहीं है. शी जिनपिंग न्‍यूयॉर्क में नहीं थे मगर उनके के रिकॉर्डेड भाषण को यहां पर टेलीकास्‍ट किया गया था. उन्‍होंने अपने भाषण में कहा, ‘एक देश की सफलता का मतलब दूसरे देश की विफलता नहीं है. दुनिया सभी देशों के साझा विकास प्रगति को समायोजित करने के लिए काफी बड़ी है.’

बातचीत से हल हो सभी मुद्दे-जिनपिंग
सीधे अमेरिका का जिक्र किए बिना शी ने कहा, ‘बाहर से सैन्य हस्तक्षेप लोकतांत्रिक परिवर्तन में नुकसान के अलावा कुछ भी नहीं है. दुनिया सभी देशों के साझा विकास प्रगति को समायोजित करने के लिए काफी बड़ी है. हमें टकराव बहिष्कार पर बातचीत समावेश को तरजीह देने की जरूरत है. जो बाइडेन ने न्‍यूयॉर्क में अपने पहले संबोधन में कहा कि अमेरिका की सैन्य शक्ति उसका अंतिम विकल्‍प होना चाहिए न कि पहला. बाइडेन के मुताबिक हथियारों से कोविड-19 महामारी या उसके भविष्य के वरिएंट्स से बचाव नहीं किया जा सकता है, बल्कि यह विज्ञान राजनीति की सामूहिक इच्छाशक्ति से ही संभव है. चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच जो बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि अमेरिका एक नया शीत युद्ध नहीं शुरू करना चाहता.