दिल्ली के त्रिलोकपुरी में हुए हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। श्रद्धा मर्डर केस जैसी इस वारदात में महिला ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। उसके 10 टुकड़े किए, उन्हें फ्रिज में रखा और कई दिन तक आसपास के इलाकों में उन्हें फेंकती रही।सोमवार को ही 2 सीसीटीवी फुटेज सामने आए। इसमें बेटा बैग में टुकड़े ले जाता दिखाई दे रहा है और मां भी पीछे दिख रही है। पुलिस ने कुछ फोटोज भी जारी किए हैं, जो मृतक के बॉडी पार्ट्स के हैं। पुलिस ने 6 टुकड़े बरामद किए हैं। इनमें सिर भी है।दिल्ली पुलिस ने सोमवार दोपहर इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें बताया कि जिसकी हत्या की गई उसका नाम अंजन दास है, जो त्रिलोकपुरी में रहता था। हत्या की आरोपी महिला का नाम पूनम है, वह अंजन की दूसरी पत्नी है। बेटे का नाम दीपक है, जो अंजन का सौतेला बेटा है। मां और बेटे को अरेस्ट कर लिया गया है। 5 जून को दिल्ली पुलिस पांडव नगर में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान झाड़ियों से बदबू आने पर पेट्रोलिंग टीम ने थाने में जानकारी दी। आसपास सर्च करने पर टीम को एक बैग में इंसानी शव के टुकड़े मिले।शव के टुकड़े बुरी तरह सड़ चुके थे और इस वजह से इनकी पहचान मुश्किल हो गई थी। जांच अधिकारी ने आसपास के थानों में जाकर पता किया कि कोई गुमशुदा तो नहीं था। UP और आसपास के राज्यों में भी पुलिस थानों में रिकॉर्ड की पड़ताल की गई।इस दौरान अंजन दास के 5-6 महीने से लापता होने की खबर मिली। पता चला कि वह त्रिलोकपुरी में पूनम और दीपक के साथ रहता था। इन दोनों ने अंजन के गायब होने की रिपोर्ट भी कहीं नहीं की थी।पूनम और दीपक से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की पूरी कहानी और वजह बताई। पूनम को शक था कि बेटे दीपक की पत्नी और उसकी एक तलाकशुदा बेटी पर भी अंजन बुरी नजर रखता है। यह बेटी पूनम के साथ ही रह रही थी।पूनम ने बताया कि उसकी बिहार में सुखदेव तिवारी से बेहद कम उम्र में शादी हुई थी। वह दिल्ली आ गया और उसकी तलाश में पूनम भी आ गई। पर सुखदेव नहीं मिला, उसके बाद वह कल्लू नाम के व्यक्ति के साथ रहने लगी। कल्लू से उसके 3 बच्चे हुए। लिवर फेल होने के कारण कल्लू की मौत हो गई।इसके बाद, पूनम लिफ्ट ऑपरेटर अंजन के साथ रहने लगी। बुरी नीयत का शक होने पर पूनम और दीपक ने मार्च-अप्रैल में हत्या की साजिश रची। 30 मई को दोनों ने अंजन को शराब पिलाई। जिसमें नींद की गोलियां मिली थीं। बेहोश होने के बाद अंजन के गले और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वारकर हत्या कर दी।हत्या के बाद पूरी रात इन दोनों ने शव को वहीं छोड़ दिया। अगले दिन घर से खून साफ किया। फिर लाश के 10 टुकड़े किए। इन्हें फ्रिज में रखा। पूनम और दीपक रोज रात को ये टुकड़े बैग में भरकर पांडव नगर और आसपास के इलाकों में फेंकने जाते थे। 8-10 दिन तक ये सिलसिला चला।हत्या के बाद जब टुकड़े फ्रिज में रखे गए थे, तब घर में पेंट करवाया ताकि बदबू को दबाया जा सके। अंजन के सिर को गड्ढा बनाकर गाड़ दिया। पुलिस ने बताया कि अंजन के घरवाले बिहार में रहते हैं। अंजन का DNA टेस्ट करवाने के लिए पुलिस टीम वहां भेजी जाएगी।क्राइम ब्रांच के स्पेशल CP रवींद्र यादव ने बताया कि श्रद्धा मर्डर केस में जब ये बात आई थी तो हमने बताया कि पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बॉडी पार्ट्स देखने के बाद कहा था कि ये पुरुष का शव है, इसलिए श्रद्धा मर्डर से इसका कोई कनेक्शन नहीं।
Related Articles
धनतेरस पर खरीदना है सोना तो शाम तक न करें इंतजार
Post Views: 243 नई दिल्ली, : अगर आप धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। धनतेरस, रोशनी के त्योहार दिवाली या दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता […]
Umesh Pal Murder:.तो क्या किसी को LIVE शूटआउट दिखा रही थी पीले सूट वाली लड़की, कौन है रहस्यमयी युवती?
Post Views: 392 प्रयागराज: पहले जीटी रोड पर शूटआउट के दौरान लाइव वीडियो रिकार्डिग करते दिखी पीले सूट वाली युवती। उसके बारे में पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं लगा सकी और अब बुधवार दोपहर चकिया में मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान एक युवती पुलिस अफसरों, मीडिया कर्मियों और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के दल […]
Pfizer का ऐलान- भारत में सिर्फ सरकारी चैनल से ही सप्लाई करेंगे कोरोना की वैक्सीन
Post Views: 413 देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस बीच भारत में टीकाकरण अभियान भी जारी है. अब तक करोड़ों लोगों को वैक्सीन भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. इस बीच कोरोना के अलग अलग स्ट्रेन से लड़ने के लिए सरकार […]