बिजनेस

बैंड-बाजा-बारात से रौशन हुआ बाजार, 32 लाख शादियां, 3.75 लाख करोड़ का कारोबार


शादियों के सीजन की शुरुआत के साथ बाजार को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। 4 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलने वाले इस वेडिंग सीजन  में देशभर में करीब 32 लाख शादियां होने की उम्मीद है। शादियों के इस सीजन से कारोबार जगत को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स  की रिपोर्ट की माने तो इस वेडिंग सीजन में 3.75 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। कोविड महामारी के दौरान शादियों या तो रद्द करनी पड़ी या कम बजट के साथ उसे निपटाया गया, लेकिन इस साल लोग शादियों को खूब खर्च कर रहे हैं। वेडिंग प्लानिंग को लेकर लोगों के खर्च का दायरा बढ़ गया है। भारतीय शादी में 5 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का खर्च कर रहे हैं। भारतीय अपनी संपत्ति का पांचवां हिस्सा शादियों पर खर्च करते हैं। कैट की रिपोर्ट के मुताबिक वेडिंग सीजन के दौरान सिर्फ दिल्ली में ही लगभग 75,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। इस वेडिंग सीजन में हर शादी पर करीब 3 लाख रुपये के खर्च होने की उम्मीद है। शादियों में खर्च की बात करें तो कुल खर्च का करीब 20 फीसदी हिस्सा वर और वधू पर होता है। जबकि 80 फीसदी रकम शादी के अलग रस्मों और वेडिंग प्लानर  पर किए जाते हैं। वेडिंग प्लानिंग  का कारोबार इन दिनों खूब डेवलप कर रहा है। इवेंट मैनेजमेंट एजेंसियों मोटी कमाई कर रही हैं जिनके पास कमाई का बड़ा मौका है। शादियों में अब केवल खरीदारी नहीं बल्कि अलग-अलग चीजों पर खर्च का दायरा बढ़ा है। वेडिंग सीजन के दौरान सोने की मांग में बड़ी तेजी बढ़ जाती है। यानी ज्वैलर्स के लिए इस इस वेडिंग सीजन में चांदी ही चांदी होने वाली है। इसके अलावा बैंक्वेट हाल, होटल, लॉन, फार्म हाउस, गेस्ट हाउस, क्लब हाउस को अच्छा कारोबार मिलता है। टेंट एंड डेकोरेशन क्षेत्र से जुड़े लोगों की मोटी कमाई होगी। वहीं वेडिंग सीजन में ट्रेवल सर्विस को भी बड़ा व्यापार मिलता है। फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, आर्केस्ट्रा, डीजे से जुड़े की कमाई होती है। ये सारी चीजें अब एक जगह वेडिंग प्लानर्स के पास मिलने लगी है और ये अब एक बड़ी इंडस्ट्री के तौर पर उभर रहा है। ग्लोबल वेडिंग रिपोर्ट 2019 के मुताबिक अमेरिका में शादियों में गेस्ट की औसत संख्या 126 के करीब होती है तो वहीं शादी में खर्च 29,200 डॉलर के करीब रहता है। वहीं स्पेन में एक सामान्य शादी पर 23,400 डॉलर का खर्च होता है तो ब्रिटेन में वेडिंग पर 19,200 डॉलर का औसतन खर्च किया जाता है। इसी तरह से इटली 22,500 डॉलर, कनाडा 21900 डॉलर, फ्रांच 17600 डॉलर, ब्राजील में 6600 डॉलर खर्च होते हैं तो भारत में एक शादी पर औसत तौर पर 15,000 से 22,000 डॉलर का खर्च किया जाता है। घर मेहमानों की संख्या की बात करें तो भारत में एक शादी में करीब 525 गेस्ट शामिल होते हैं।