आजमगढ़। जिले के ख्यातिलब्ध विद्यालय सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल के प्रांगण में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभा संपन्न छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभु ईशु के जन्मोत्सव पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात छात्रों ने सेंटाक्लाज की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। लघुनाटिका के माध्यम से बच्चों ने प्रभु ईशु के जीवन पर आधारित प्रमुख घटनाओं को दर्शाया तथा सामूहिक गीत एवं नृत्य के माध्यम से उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सेंटाक्लाज का आगमन हुआ, जिन्हें देखकर बच्चों में अत्याधिक उल्लास एवं उत्साह दिखा और अपनी तालिओं की गूंज से उनका स्वागत किया। सेंटाक्लाज ने बच्चों को अपनी झोली से निकालकर विभिन्न प्रकार के उपहार वितरित किया, जिसे पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सेंटाक्लाज के साथ-साथ एक बाल सेंटाक्लाज बच्चों में आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर विद्यालय के यशस्वी प्रबंधक प्रशांत चंद्रा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव एवं उप प्रधानाचार्य के साथ स्कूल कोआर्डिनेटर के निर्देश में यह आलौकिक समारोह सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए प्रभु ईशा मसीह के व्यक्तित्व एवं उनके प्रमुख मानवीय आदर्शो को याद दिलाते हुए सभी को क्रिसमस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।