Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

सिंगर केके की मौत का सच! CBI जांच की मांग वाली याचिका को कोर्ट ने दी मंजूरी


 नई दिल्ली, । सिंगर केके की मौत मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने वकील रविशंकर चटर्जी की सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दे दी है। 31 मई को कोलकाता में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल जाते जाते उनकी मौत हो गई थी। फैंस और परिवार को इस बात का शक था कि कहीं उनके साथ कुछ अनुचित तो नहीं हुआ। अब इसी को लेकर पीआईएल फाइल की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर केके की मौत की आगे की जांच एक स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक दूसरी जनहित याचिका भी दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनके आखिरी म्यूजिक कॉन्सर्ट में काफी मिस मैनेजमेंट था। याचिकाकर्ता ने ये भी कहा कि उस कॉलेज की लापरवाही के चलते सिंगर के साथ ऐसा हादसा हुआ। उन्होंने सीधे तौर पर उस कॉलेज पर आरोप लगाया है जहां केके का आखिरी अंतिम संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था।