Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस दर्ज कराई शिकायत,


  • नई दिल्‍ली, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने एंटीगुआ पुलिस (Antiguan Police) में एक शिकायत दर्ज कराई है। मेहुल चोकसी ने कहा है कि आठ से 10 लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा और उसका फोन, घड़ी और बटुआ (वॉलेट) छीन लिया। इन लोगों ने खुद को एंटीगुआ पुलिस से होने का दावा किया था। इन लोगों ने मुझे इतना पीटा कि मैं मुश्किल से होश में रह पाया था। उन्होंने मेरा फोन, घड़ी, वॉलेट छीन लिए थ लेकिन बाद में यह कहते हुए कि वे मुझे लूटना नहीं चाहते हैं… मेरे पैसे वापस कर दिए थे।